as per एबीपी :
New Delhi News: मुस्लिम पति पत्नी को आतंकी साजिश का दोषी ठहराया गया है. दोनों पर लंदन में धमाके की साजिश रचने का आरोप था. अदालत ने पति-पत्नी को आतंकी संगठन आईएस की मदद का दोषी माना है.
इसी साल जुलाई महीने में लंदन हमले की दसवीं बरसी पर इन लोगों ने बडे हमले की साजिश रची थी. लेकिन साजिश पहले ही नाकाम हो गई.
पच्चीस साल का मोहम्मद रहमान और 24 साल की उसकी पत्नी सना को ओल्ड बेली कोर्ट ने कल दोषी ठहराया . अगले हफ्ते सजा का एलान होगा . दोनों पति-पत्नी लंदन से करीब 65 किलोमीटर दूर रहते थे .
कोर्ट में ये साबित हो गया कि मई महीने में रहमान ने केमिकल ब्लास्ट की साजिश रची थी… ब्लास्ट में इस्तेमाल के लिए जो केमिकल खरीदे गये थे उसका भुगतान सना ने किया था .
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment