ओवैसी को पछाड़ आगे निकले मोदी ,अब तक के पोल में ..............latest news update


as per एबीपी :
New Delhi News: अब तक की पोलिंग के नतीजों में हार्दिक पटेल सबसे आगे चल रहे हैं. 30 फीसदी मत के साथ वोट देने वालों ने उन्हें साल 2015 का सबसे बड़ा न्यूज़मेकर करार दिया है.
कई दिनों से दूसरे स्थान पर टिके एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को पछाड़ अब मोदी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. मोदी को 21 फीसदी मत मिले हैं. अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं ओवैसी और उनका वोट प्रतिशत 19 फीसदी से घटकर 16 फीसदी हो गया है.
चौथे स्थान पर हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं और उनकी झोली में गए हैं 15 फीसदी वोट. उनके वोट प्रतिशत में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मोहन भागवत पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्हें अब तक 8 फीसदी मत मिले हैं. शाहरुख के वोट में बढ़ोतरी हुई है. उनका वोट 4 फीसदी हो गया है और अब वे छठे स्थान पर पहुंच गए. न्यूज़मेकर की रेस में राहुल गांधी भी है. 3 फीसदी मत के साथ राहुल सातवें पायदान पर हैं.
सलमान खान, आमिर खान और नीतीश कुमार भागवत भी रेस में हैं.
आप बताएं! ऊपर के 10 नामों में से किस शख्सियत ने सबसे ज्यादा झकझोरा… सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं..
आपको अपने मनपंसद न्यूज़ मेकर यानी व्यक्ति विशेष चुनने के लिए दिए गए 10 नामों से किसी एक को सेलेक्ट करके वोट करना होगा. आपके वोट के आधार पर ही 20 में से ये 10 नाम चुने गए हैं.
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप भी व्यक्ति विशेष चुन सकते हैं-

latest hindi news update by police prahari 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment