मैं अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं : अदिति..............bollywood news update

मैं अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं : अदिति
as per एबीपी :
Mumbai News: बॉलीवुड में छह साल पूरे कर चुकी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उन्हें अभी भी बालीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस होता हैं.
अपने फिल्मी करियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख चुकी अदिति ने बॉलीवुड में खुद अपनी पहचान बनाई है उनके परिवार का दूर दूर तक बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है.
अदिति की पहली फिल्म ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली 6’ थी लेकिन उन्हें पहचान सुधीर मिश्रा की ‘ये साली जिंदगी’ में निभाए उनके किरदार से मिली.
अदिति ने कहा, ‘‘ मै कई मायनों में अभी भी बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं. जैसे सोशल मीडिया पर मुझे लगता है कि औरों की तरह मेरा कोई सहयोगी नहीं है. जब मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करती हूं तो कुछ लोग मेरा समर्थन करते हैं जो बेहद अच्छा है. लेकिन औरों के पास उनके भाई बहन, दोस्त, अंकल, आंटी का समर्थन होता है. ’’
‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ की 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि बिना किसी बड़े अभिनेता के सहयोग और बिना किसी प्रोडक्शन हाउस के सहारे उन्होंेने खुद कड़ी मेहनत के दम पर फिल्मों में काम पाया है.


latest hindi news update by police prahari
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment