as per एबीपी :
New Delhi News: बॉलीवुड सुपस्टार शाहरूख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शऩ कर रही है. काजोली और शाहरूख की जोड़ी को खूब सराहा गया है.
इस फिल्म का गाना ‘जनम-जनम’ जो कि इन्हीं दोनों स्टार्स पर फिल्माया गया है, इस मूवी का सबसे खूबसूरत गाना है. यहां हम आपको दिखा रहे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कैसे हुई है. जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी उस वक्त शाहरूख चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गाने की शूटिंग की. काजोल इस गाने की शूटिंक के दौरान कई बार गिरते-गिरते बची हैं. और खास बात ये है कि इसकी शूटिंग ड्रोन कैमरे से हुई है. इस मेकिंग वीडियो को अब तक करीब चार लाख बार देखा जा चुका है. यहां देखे इस गाने की मेकिंग वीडियो आपको भी बहुत पसंद आएगा. यहां देखिए
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment