as per एबीपी :
New Delhi News: जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबी है, वहीं देश भर से हज़ारों लोग अपने नए साल की शुरुआत करने माता वैष्णो के दरबार भी पहुंच रहे है.
इस साल आतंकी खतरों को देखते हुए जहां कटरा से भवन तक सुरक्षा के तगड़े इंतेज़ाम किये गए है, वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को हर संभव सुविधा देने के इंतेज़ाम किये है.
कड़ाके की ठण्ड और आतंकी धमकियों से बेखौफ देश भर से हज़ारों श्रद्धालू अपना नया साल मानाने माता वैष्णो देवी के पावन दरबार पहुंच रहे है. पूरे देश की किसी भी नामी जगह की तरह ही माता वैष्णो देवी के दरबार में भी लोग नए साल की शुरुआत करने पहुंच जाते है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अजित कुमार साहू का दावा है कि नए साल पर करीब 40000 श्रद्धालु माता के दरबार पहुँचते है जिनके दर्शन से लेकर रहने तक के विशेष इंतजाम किये जाते है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी बोर्ड कटरा से भवन तक नए साल के यह इंतेज़ाम नवरात्र के तर्ज़ पर ही किये जाते है. वहीं लगातार मिल रही आतंकी हमलो की धमकियों के बाद सुरक्षाबलों ने भी कटरा में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये है.
सुजीत कुमार ने दावा किया कि कटरा पुलिस इस बार शहर में बाहर से शराब लेकर शहर में बेचने वालों पर भी नज़र रखेगी.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment