73 लाख से ज्यादा बार देखा गया ,सुपरहिट हुआ सनी लियोनी की 'मस्तीजादे' का ट्रेलर, ............online updates by police prahari news

सुपरहिट हुआ सनी लियोनी की 'मस्तीजादे' का ट्रेलर, 73 लाख से ज्यादा बार देखा गया
as per एबीपी :
New Delhi News: इन दिनों पोर्न स्टार से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का ट्रेलर छाया हुआ है. सनी की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज पांच दिन ही हुए औऱ यह इंटरनेट पर अब जबर्दस्त हिट हो चुका है. इसे दो दिनों में करीब 73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बन रही यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म होगी. इसको अजय राज और सिंह पाल प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं अमान मलिक और आनंद राज आनंद इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं। फिल्म अगले साल 29 जनवरी को रिलीज होगी.
इससे पहले ‘मस्तीजादे’ का पोस्टर नए अंदाज में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. हमेशा पोस्टर एक तस्वीर के रुप में रिलीज होते आए हैं लेकिन इस फिल्म का पोस्टर यूट्यूब पर वीडियो फॉर्म में रिलीज किया गया.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment