दादरी मर्डर: रिपोर्ट में खुलासा- फ्रिज में बीफ नहीं मटन था..............online updates by police prahari news

दादरी मर्डर: रिपोर्ट में खुलासा- फ्रिज में बीफ नहीं मटन था
as per एबीपी :
लखनऊ: एक रपट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के दादरी के एक गांव में जिस घर में गोमांस की बात कह कर एक मुस्लिम को पीट पीटकर मार डाला गया था, वहां फ्रिज में रखा मांस गोमांस नहीं बल्कि बकरे का मांस था. इस रपट के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को कहा कि वह दादरी के गांव में बवाल भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पशुचिकित्सा अधिकारी की रपट ने यह बात पूरी तरह से साबित कर दी है कि मोहम्मद अखलाक (जिसकी हत्या की गई थी) के घर में मिला मांस गोमांस नहीं था बल्कि बकरे का मांस था.
उन्होंने कहा, “हम शुरू से कह रहे हैं कि यह पूरा मामला भाजपा के नेतृत्व में सांप्रदायिक लोगों का किया धरा है. हम भविष्य में भी इनसे सख्ती से निपटेंगे.”
इससे पहले नोएडा के उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने सरकार को सौंपी अपनी रपट में कहा कि अखलाक के घर से गोमांस नहीं मिला है.
उन्होंने अपनी रपट में लिखा है, “मेरी पूरी अच्छी जानकारी में और पर्याप्त परीक्षणों के बाद प्रथमदृष्टया यही लगता है कि मांस बकरे का है.” उन्होंने कहा कि और अधिक जानकारी फारेंसिक परीक्षण से ली जा सकती है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment