as per एबीपी :
रांची : झारखंड के मधुपुर में चलती ट्रेन में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है और आरोप सेना के जवानों पर है. बताया जा रहा है कि लड़की हावड़ा से अमृतसर जानेवाली हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में सफर कर रही थी. इसी दौरान सेना के एक जवान ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके बाद दो दूसरे जवानों ने उसके साथ जबरदस्ती की.
झारखंड के मधुपुर स्टेशन पर जब ट्रेन की तलाशी ली गई तो मामले का खुलासा हुआ. रेलवे पुलिस ने लड़की को शराब पिलाने वाले जवान को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाकी दो जवान भागने में कामयाब हो गए. जिसे पकड़ने के लिए दबिश डाली जा रही है.
पीड़ित लड़की ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की हावड़ा में सेना की बोगी में चढ़ गई. सफर के दौरान सेना के एक जवान ने लड़की को जबरदस्ती शराब पिलाई. उसके बाद तीन जवानों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया.
एक जवान पुलिस के गिरफ्त में है, लेकिन इस घटना को लेकर सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है. पुलिस अब पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट करा रही है.
0 comments:
Post a Comment