as per एबीपी :
नयी दिल्ली: दिल्ली में कार चालकों के लिए 15 दिन की ऑड-इवेन योजना के कार्यान्वयन के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को उपयोगी सूचना मुहैया कराने के लिए ट्विटर से समझौता किया है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में एक जनवरी से शुरू होने वाली ऑड-इवेन वाहन योजना के दौरान ट्विटर लोगों को बस के मार्ग, मेट्रो, ऑटोरिक्शा के बारे में उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएगा.
मंत्री ने उदाहरण देकर बताया कि अगर कोई यात्री किसी अनजान इलाके में मेट्रो से उतरता है तो वह ट्विटर की मदद से बस और मेट्रो के मार्ग खोज सकता है.
उन्होंने बताया, ‘‘ट्विटर के उपयोगकर्ता किसी खास क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकता है. यात्री को ‘पॉल्यूशनफ्रीदेल्ही’ ट्वीट करने के बाद उन जगहों के बारे में बताना होगा, जहां वह खड़ा है और जहां उसे जाना है.’’
ट्विटर इंडिया के निदेशक राहील खुर्शीद ने बताया, ‘‘ट्विटर जानकारी हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति को तत्काल संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के बारे में जरूरी जानकारी देगा.’’
परिवहन मंत्री ने बताया कि इन 15 दिनों में नोएडा और गाजियाबाद के लिए सरकार विशेष बसें चलाएगी ताकि अपनी कार से दिल्ली काम करने आने वाले लोग जरूरत पड़ने पर इन बसों की सेवा ले सकें.
0 comments:
Post a Comment