जुड़वा बच्चों के नाम रहा, साल 2014 ..............online updates by police prahari news

साल 2014 रहा जुड़वा बच्चों के नाम
as per एबीपी :
Newborn twins sleeping
अमेरिका में साल 2014 में प्रति एक हजार बच्चों में 33.9 जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया. अमेरिका में जुड़वा बच्चों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
अमेरिका के डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार, “साल 2014 में प्रति एक हजार बच्चों में 33.9 जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. यह केवल 2013 (33.7) से ही नहीं बल्कि अब तक के सभी आंकड़ों से अधिक है.”
साल 1980 में प्रति एक हजार बच्चों में 18.9 जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया था. पिछले 36 वर्षो में जुड़वां बच्चों की यह दर लगभग दोगुनी हो गई है.   
लाइफ सांइसेज की रिपोर्ट के अनुसार, शोधार्थियों ने जुड़वा बच्चों की बढ़ती इस संख्या के पीछे दो कारण गिनाएं हैं. पहला कई महिलाओं द्वारा ‘विट्रो फर्टिलाइजेशन’ जैसे प्रजनन उपचार लेना और दूसरा अधिक उम्र में गर्भधारण करना. अध्ययन में बताया गया है कि अधिक उम्र में गर्भधारण करने से जुड़वा बच्चों की अधिक संभावना होती है.
अमेरिका में साल 2014 में 39,88,76 जन्म दर दर्ज की गई. जोकि साल 2013 से एक प्रतिशत अधिक थी. हालांकि तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) और अधिक बच्चों की जन्म दर 2014 में कम रही. साल 2013 में यह आंकड़ा प्रति एक लाख बच्चों के अनुसार 119.5 था वहीं साल 2014 में यह प्रति एक लाख में 113.5 दर्ज किया गया.
शोधार्थियों के अनुसार, प्रजनन उपचारों में बदलाव ट्रिपलेट और अधिक प्रजनन दर में गिरावट के लिए संभावित रूप से जिम्मेदार हो सकते हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment