बिहार: 24 घंटे के भीतर वैशाली में इंजीनियर, मुजफ्फरपुर में व्यापारी की हत्या.................online updates by police prahari news

बिहार: 24 घंटे के भीतर वैशाली में इंजीनियर, मुजफ्फरपुर में व्यापारी की हत्या
as per एबीपी :
नई दिल्ली: एक के बाद एक हत्या की वारदात से दहल रहा है बिहार. दरभंगा में इंजीनियरों की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं है कि वैशाली और मुजफ्फरपुर में दो और हत्याएं हो गई है. वैशाली में इंजीनियर की गला रेतकर हत्या हुई तो मुजफ्फरपुर में एक व्यापारी को शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सोमवार सुबह वैशाली के चकवीवी गांव के पास अंकित झा नाम के इंजीनियर का शव बरामद किया गया. अंकित की गला रेतकर हत्या की गई है.
मृतक इंजीनियर अंकित झा रिलायंस कंपनी के उत्तर बिहार के चीफ क्वालिटी इंजीनियर थे. वैशाली के बिदुपुर इलाके में रिलायंस कंपनी का ऑप्टिकल फाइबर का काम चल रहा था और अंकित झा उस काम की निगरानी कर रहे थे.
परिवार के मुताबिक अंकित रविवार रात घर से पटना दफ्तर के लिए निकले थे लेकिन सोमवार सुबह उनकी हत्या की खबर आई. अभी ये साफ नहीं हुआ है कि अंकित झा की हत्या किस वजह से और किन लोगों ने की है .
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार में जंगलराज रिटर्न्स!
एक के बाद एक हुए इंजीनियरों की हत्या के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है? बताते चलें कि इससे पहले रविवार को दरभंगा जिले में दो इंजीनियरों की रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. दो इंजीनियरों की हत्या ने 12 साल पहले इंजीनियर सत्येंद्र दुबे हत्यकांड की याद ताजा कर दी.  सड़क निर्माण में लगे दोनों इंजीनियरों की कल दरभंगा जिले में 2 मोटरसाइकिल सवार 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का दुस्साहस तो देखिए. उन्होंने हत्या के बाद वहां एक पर्चा छोड़ा..पर्चे पर लिखा था, “जहां जाओगे वहीं पाओगे, मुझसे बचकर बिहार में कहां जाओगे.”
darbhanga murder 1
दरअसल मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है. सड़क निर्माण करने वाली प्राइवेट कंपनी c एंड c के प्रोजेक्ट इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह और काम की मॉनिटरिंग कर रही रोडिक कंसल्टेंट कंपनी के फिल्ड इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह. बिहार के दरभंगा में राजमार्ग 88 के कंस्ट्क्शन के काम में लगे थे. पिछले कई दिनों से सीएंडसी कंपनी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी.
रंगदारी की मांग के बाद सुरक्षा के लिए 5 पुलिसवाले तैनात भी किए गए थे, लेकिन वारदात से ठीक पहले थाना प्रभारी ने विशेष कारण बताकर पुलिस सुरक्षा हटा ली.
दोनों इंजीनियरों की हत्या के पीछे कुख्यात अपराधी संतोष झा का हाथ बताया जा रहा है. राज्य सरकार ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए तेज तर्रार एसपी शिवदीप लांडे को जांच का जिम्मा सौप दिया है. राज्य सरकार दावा कर रही है. हत्या में शामिल एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पटना में बीजेपी और एलजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. दरभंगा हत्याकांड ने विपक्षी दलों को नीतीश सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया. विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के डेढ़ महीने के भीतर ही राज्य में कानून-व्यवस्था अपराधियों के लाचार हो गई है.
नीतीश सरकार में हत्याओं सूची
  1. रविवार, 27 दिसंबर की घटना:  सीतामढ़ी में डॉक्टर पी पी लोहिया के घर पर गोलाबारी हुई है. डॉक्टर से 5 लाख की रंगदारी मांग गई थी. अब पूरा परिवार दहशत में है.
  2. शनिवरा, 26 दिसंबर: दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या, 5 लाख की रंगदारी मांगी गई
  3. वैशाली में दो समुदायों में लड़ाई हुई, इस दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
  4. दरभंगा में एएसपी विजय कुमार पासवान की चाकू मारकर हत्या की गई
  5. पटना- 12 साल की दलित लड़की से डीएम ऑफिस के कैंपस में रेप हुआ.
  6. पटना- महिला पुलिस के साथ छेड़खानी हुई
ये सभी घटनाएं बीते दो महीने के भीतर की है, जब से नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ी जीत के साथ वापसी की है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment