as per एबीपी :
New Delhi News: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में लंबे वक्त से चला आरहा शगुन ड्रामा आखिरकार खत्म हो गया है. शगुन (अनीता हंसनंदानी) के जिंदा होने की सच्चाई भल्ला परिवार के सामने आ गई है. इशिता अका दिव्यांका त्रिपाठी की सास ने ये सच सामने आने के बाद शगुन और इशिता दोनों को घर से बाहर निकाल दिया है.
लेकिन अब खबर है कि सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा. सीरियल में विलेन अशोक आखिरकार शगुन को मारने में कामयाब हो जाएगा. फिलहाल इशिता, रमन उनके घर में अशोक के इनफॉर्मर की जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं. इशिता ने रमन को बताया है कि अशोक का इनफॉर्मर भल्ला परिवार में से ही कोई है.
इसके बाद रमन अपने घर के हर सदस्य पर शक करना शुरु कर देता है, जिससे अशोक डर जाता है. इसके बाद अशोक शगुन को मारने का प्लान बनाता है और उसे गोली मार देता है.
अब यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि शगुन इस बार भी मरती है या हमेशा की तरह जिंदा बच जाती है.
0 comments:
Post a Comment