as per एबीपी :
कटक: कटक नगर निगम (सीएमसी) आयुक्त ने यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है कि सब्सिडी का अनाज पाने वाले लाभार्थियों की सूची में मेयर का नाम कैसे शामिल हो गया.
स्थानीय निकाय के आयुक्त ज्ञान रंजन दास ने यह पता लगाने के लिए प्रशासनिक जांच का आदेश दिया है कि मेयर और बीजद नेता अनीता बेहरा का नाम चावल और गेहूं की सब्सिडी वाली सूची में कैसे शामिल हो गया. वहीं, बेहरा ने कहा कि उन्होंने इसके लिए आवेदन नहीं किया था और उनका नाम अनजाने में शामिल हो गया.
बेहरा ने बताया, ‘‘मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था और मैं नहीं जानती कि लाभार्थियों की सूची में मेरा नाम कैसे शामिल हो गया.’’ वह इस बात को लेकर काफी स्तब्ध हैं और उन्होंने संबद्ध अधिकारियों को सूची से उनका नाम हटाने के लिए पत्र भी लिखा है.
आयुक्त ने बताया कि मेयर के अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों के नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि खामियों को दूर करने के लिए और वास्तविक लाभार्थियों को सूची में शामिल करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.
हालांकि पाषर्दों ने लाभार्थियों के चयन के तरीके की आलोचना की है. विपक्षी पाषर्द पिछले महीने से इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
शहर की आबादी करीब छह लाख है और नियमों के मुताबिक जिले में करीब 70 फीसदी को राशन कार्ड मिलना है.
0 comments:
Post a Comment