as per एबीपी :
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गुड़गांव में दिनदहाड़े एक लड़की को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार से आए बदमाशों ने दिनदहाड़े कॉलेज की एक छात्रा को अगवा कर लिया. लड़की ने कार से निकलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं पो पाई. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाद अगवा छात्रा मिल गई है.
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में बेखौफ बदमाशों का आतंक है. बदमाशों ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि अब लड़कियों की दिनदहाड़े किडनैपिंग हो रही है
बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की स्विफ्ट कार यहां रुकती है और इसका एक दरवाजा खुलता है. किडनैप लड़की इस कार से बाहर से निकलने के लिए जद्दोजहद करती है. वो कार के दरवाजे पर करीब 10 सेकेंड तक पैर से मारती है, ताकि कोई उसकी पुकार सुन ले . पीछे से आ रहे दो लड़के ये देखकर कार के करीब जाने की कोशिश भी करते हैं. लेकिन तब तक बदमाश वहां से कार लेकर फरार हो जाते हैं . दोनों लड़के दौड़कर कार को रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन नाकामयाब होते हैं. जिस दौरान ये सबकुछ हो रहा था. वहां आस-पास कई बाइक सवार और कुछ कार वाले भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने लड़की को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश नहीं की.
जिस लड़की की किडनैपिंग हुई है वो डीएसडी डिग्री कॉलेज की छात्रा है . किडनैपिंग की वारदात सुबह पौने दस बजे की है . शुरुआती जांच के मुताबिक स्विफ्ट कार में आए बदमाशों ने छात्रा को फोन कर बुलाया था और फिर जबरन कार में बैठा कर ले गए .
गुड़गांव में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर करारा हमला बोला है.
0 comments:
Post a Comment