as per एबीपी :
चेन्नई : कांग्रेस से संबंध तोड़ने के करीब तीन साल बाद द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने कहा कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय पार्टी को उनके दल के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गठबंधन पार्टियों का न्योता देते समय (द्रमुक नीत गठबंधन में शामिल होने के लिए) कांग्रेस को बाहर नहीं रखेंगे.’ दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस को शामिल होने का न्योता देगी.
करूणानिधि ने कुछ ही दिन पहले दोहराया था कि द्रमुक अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने के लिए डीएमडीके प्रमुख विजयकांत को आमंत्रित करेगी.
सांड़ों की लड़ाई जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटाने की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि एक केंद्रीय मंत्री द्वारा इस बारे में बहुत जल्द एक औपचारिक घोषणा की जाएगी.
0 comments:
Post a Comment