as per एबीपी :
नई दिल्ली: इंजीनियर मुकेश सिंह और ब्रजेश सिंह दरभंगा में सड़क बनाने के काम में लगे थे. रंगदारी के लिए दोनों की हत्या कर दी गई. इंजीनियरों की हत्या के बाद सबसे ज्यादा सवाल बिहार सरकार और पुलिस पर उठ रहे हैं. पुलिस ने भी माना है कि इंजीनियर की सुरक्षा हटाना गलती थी. तो क्या पुलिस की गलती से दोनों इंजीनियरों की जान गई?
सिंघम के नाम से मशहूर एसपी शिवदीप लांडे की अगुवाई में STF यानी स्पेशल टास्क फोर्स हर उस सुराग को खोज रही है जो इंजीनियरों के कातिलों तक पुलिस को ले जा सकते हैं.
शिवदीप लांडे को जैसे ही इंजीनिय़र हत्याकांड का जिम्मा सौंपा गया वो पटना से दल बल के साथ दरभंगा में उस जगह पहुंच गए जहां हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
इस बीच दरभंगा पुलिस ने माना है कि इंजीनियरों की सुरक्षा हटाना बड़ी गलती रही. बिहार के मुख्यमंत्री ने भी इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें फटकार लगाई. कहा कि लापरवाही अधिकारी करते हैं और फजीहत सरकार की होती है.
सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. ये भी आरोप लग रहे हैं कि लालू की पार्टी के सत्ता में आते ही जंगलराज वापस आ गया है. दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने तो राष्ट्रपति शासन की मांग कर डाली है.
दरभंगा में सड़क निर्माण में लगे दो इंजीनियरों मुकेश सिंह और ब्रजेश सिंह को रंगदारी ना देने की वजह से मार दिया गया था.
0 comments:
Post a Comment