रेप पीड़िता पर आजम के भद्दे बोल, कहा-जमाने को शक्ल कैसे दिखाएंगी................online updates by police prahari news



as per ABP :

नई दिल्ली/लखनऊ : अक्सर विवादित बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले यूपी के मंत्री आजम खान ने फिर विवाद खड़ा किया है. इस बार उन्होंने रेप की शिकार एक पीड़िता को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी है. आजम ने कहा है कि रेप पीड़िता 'शोहरत' बटोर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वह 'बदनामी' को शोहरत देंगी तो 'जमाने को मुंह कैसे दिखाएंगी'.

आजम ने यह बयान उस वक्त दिया जब कानपुर रेप कांड की पीड़िता उनके पास इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची थी. इसे लेकर काफी विरोध हो रहा है और बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि आजम खान के पास एक पीड़िता फरियाद लेकर पहुंची थी. ऐसे में उन्हें पीड़िता की पहचान जाहिर नहीं करनी चाहिए थी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी आजम ने महिलाओं को लेकर हल्के बयान दिए हैं. इसमें रेप के लिए मोबाइल को जिम्मेदार ठहराने जैसे बयान हैं. इसके साथ ही सपा सुप्रीमों ने भी रेप को लेकर गलत बयानबाजी की है. इसके साथ ही अलग-अलग राजनेताओं ने समय-समय पर इस तरह की बयानबाजी की है जो शर्मनाक है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment