दोपहर 2 बजे नीतीश लेंगे सीएम की शपथ, तेजस्वी बनेंगे उप मुख्यमंत्री..............online updates by police prahari news



as per ABP :

पटना/नई दिल्ली : नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्मयमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी है और अब सबको इंतजार है उस वक्त का जब नीतीश कुमार 5 वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां शामिल हो सकती है.

अटकलें हैं कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. बड़े बेटे को भी मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं.

सूत्रों का कहना है कि 26 से 28 मंत्री भी इस दौरान शपथ ले सकते हैं. इसमें एक-एक दर्जन मंत्री जेडीयू और आरजेडी के होंगे. इसके साथ ही 4 कांग्रेस के विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल कराया जा सकता है. शपथ को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं और समारोह स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं. जेडीयू और आरजेडी के कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी उत्साह है.

माना जा रहा है कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे. हालांकि कई पेंचो की वजह से डिप्टी सीएम की पोस्ट कुछ दिनों तक खाली रहने के संकेत मिले हैं. तेजस्वी, वैशाली जिले के राघोपुर से जीतकर पहली बार विधायक बने हैं. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी वित्त मंत्री, रामेश्वर चौरसिया को हारने वाली अनीता भी मंत्री बनाई जाएँगी.

कांग्रेस के चार में से दो एमएलसी, अशोक चौधरी और मदन मोहन झा समेत एक मुस्लिम और एक सवर्ण को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी के अब्दुल गफूर, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम और कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान भी नीतीश सरकार में मंत्री बनेंगे.

नीतीश ने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी को बुलाया था, लेकिन वो शामिल नहीं हो पाएंगे. केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राजीव प्रताप रूडी केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. नीतीश के शपथग्रहण में मेहमानों की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें राहुल गांधी का नाम सबसे ऊपर है.


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment