रणबीर-दीपिका से नाराज शाहरूख बोले, 'हमारे बारे में ऐसी बातें ना करें'...............online updates by police prahari news

मुंबई:  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने रणबीर और दीपिका से कहा है कि वो शादीशुदा लोगों के बारे में ऐसी टिप्पणियां ना करें जो ठीक ना लगें. बता दें कि फिल्म ‘तमाशा’ के प्रमोशन के दौरान दीपिका और रणबीर ने शाहरूख और काजोल की जोड़ी को ‘पलंगतोड़’ कहा था.

as per ABP:

जब इस उत्तेजक समझी जाने वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो शाहरूख ने कहा, ‘‘मैं भद्र दिखता हूं लेकिन मैं भद्र हूं नहीं. हम शादीशुदा लोग हैं, अतएव इस तरह की बातें न करें."


इसके साथ ही किंग खान ने दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को शानदार कलाकार और इंसान बताया है. किंग खान ने कहा, "वे अनोखे लोग हैं. वे महान को-स्टार हैं. वे सुंदर लोग हैं. वे जो कहते हैं, उसे मैं पढ़ता हूं. ऐसा कहने के लिए उनके पास बड़ा दिल है. ’’

शाहरूख और काजोल की 1995 की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ एक ऐसी फिल्म थी जो कई सालों तक लोगों के दिलोंदिमाग में छायी रही. शाहरूख ने कहा, ‘‘हम 20 से अधिक सालों से हैं और हमने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयत्न किया है. केमिस्ट्री के सिलसिले में हमारी ऐसी काम की सोच नहीं है. मैं समझता हूं कि दोनों (रणबीर और दीपिका) शानदार हैं. ’’ 

शाहरूख और काजोल की केमिस्ट्री रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘दिलवाले’ के एक अन्य गाने ‘गेरूआ’ के साथ फिर सामने आयी है. पचास वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म बनानेवालों ने उन्हें पर्दे पर बहुत सुंदर दिखाया है. यहां देखें- दिलवाले: रिलीज होते ही हिट हुआ शाहरूख-काजोल का रोमांटिक सॉन्ग 'गेरूआ'

कार्यक्रम में मौजूद काजोल ने कहा कि उनकी और शाहरूख के बीच की केमिस्ट्री के पीछे कुछ छिपा रहस्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि हम बस इसे अपने काम के तौर पर लेते हैं और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करते हैं.’’


Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment