मुंबई: चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 से पहले कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है. लेकिन बीसीसीआई ने आज साफ किया कि चेन्नई अब भी हर दो साल में होने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन स्थलों में शामिल है.
as per ABP:
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने आज इस पर विस्तार से चर्चा की. कुछ केंद्रों को 25 अगस्त तक आयोजन के लिये पूरी तरह से तैयार होने की रिपोर्ट सौंपने के लिये कहा था और हम अब भी उनके प्रमाणपत्र का इंतजार कर रहे हैं. हां, चेन्नई में कुछ समस्याएं हैं. हमने इसे लंबित रखा हुआ है. ’’
ठाकुर से पूछा गया कि क्या बीसीसीआई किसी अन्य स्थल को स्टैंडबाई रखने पर विचार कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि ऐसी स्थिति नहीं आएगी. ’’ फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता में होगा. ठाकुर ने कहा, ‘‘कोई नई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को विस्तृत ब्यौरा देंगे. वे इसे मंजूरी देंगे और उसके बाद कार्यक्रम जारी किया जाएगा. ’’
ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई चाहता है कि क्रिकेट प्रशंसक 2016 के विश्व कप को शानदार अनुभव के रूप में याद रखें. उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने 2011 में सफल विश्व कप (50 ओवर) का आयोजन किया. नई चुनौती यह है कि आप अतिरिक्त क्या कर सकते हो. ट्वेंटी-20 विश्व कप प्रशंसकों को समर्पित किया जाएगा जिन्हें इसका शानदार अनुभव होना चाहिए. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम निशक्त लोगों के लिये विशेष क्षेत्र चिन्हित कर रहे हैं. सुरक्षा पर्याप्त होनी चाहिए. शौचालय साफ सुथरे होने चाहिए और पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. यह मूल जरूरतें हैं जो वहां होनी चाहिए. ’’
0 comments:
Post a Comment