नई दिल्ली: 'बिग बॉस' 9 में नया ट्विस्ट आया है. Bigg Boss ने मंदना करीमी को सीक्रेट रूम में भेज दिया है. लेकिन इसके साथ 'बिग बॉस' ने यह जानकारी बाकी घरवालों को दी. 'बिग बॉस' ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सबको मंदना की बुराई करनी है और वापस आकर मंदना जिन दो लोगों को नोमिनेट करेंगी. वो दो सदस्य अगले नॉमिनेशन में सेफ हो जाएगे.
as per ABP:
'बिग बॉस' के घर में मंदना के दोस्त रॉशेल और अमन ने मंदना की बुराई की. रॉशेल और अमन के मुंह से अपनी बुराई सुनकर मंदना को गुस्सा भी आया.
घरवालों को दिए अनोखे टास्क से अंजान मंदना घरवालों द्वारा की जा रही अपनी बुराई से काफी परेशान नजर आईं. किश्वर और प्रिंस ने भी की मंदना की जमकर बुराई की.
इससे पहले मंदना को अचानक से बिग बॉस ने घर छोड़ने को कहा. Bigg BOss के इस फैसले के बाद मंदना समेत सभी घरवालों की आंखों से आंसू निकल पड़े. मंदना ने सभी घरवालों से गले मिलकर घर सबको बाय कहा. मंदना ने सुयश से कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड किश्वर एक अच्छी इंसान हैं और वो दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. मंदना के घर छोड़ने से पहले किश्वर ने भी रोते हुए मंदना को गले लगाया. मंदना के घर छोड़ने से सबसे ज्यादा दुखी रोशैल दिखीं. मंदना को गले लगते वक्त वह खासी दुखी दिखीं.
लेकिन घर से बाहर आने पर मंदना को पता चला कि उन्हें घर से एविकट नहीं किया गया है बल्कि उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है जहां से वह घरवालों की बातें देख और सुन सकती हैं. बिग बॉस ने उन्हें बताया कि वह एक दिन के बाद वापस घर में चली जाएंगी. इसलिए वह सीक्रेट रूम में रहकर देखें कि घर में क्या हो रहा है और उस आधार पर अपने नॉमिनेशन का चुनाव करें.
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ने घर वालों को भी बता दिया कि मंदना घर से बाहर नहीं हुई हैं बल्कि उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है जहीं से वह घरवालों की बातें सुन और देख सकती हैं. अब देखना यह होगा कि इस टास्क के बाद बिग बॉस के घर में कौन सा नया ट्विस्ट आता है?
0 comments:
Post a Comment