जम्मू : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि केवल आर्थिक पैकेज कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाल सकते और राज्य की जनता शांति की तलाश में है.
as per ABP :
अब्दुल्ला ने यहां अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान उनसे मिलने वाले प्रतिनिधिमंडलों से कहा, ‘‘मैंने एक जनसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राज्य के उनके दौरे के समय कहा था कि राज्य की जनता आर्थिक पैकेजों की तलाश में नहीं है बल्कि क्षेत्र में शांति चाहती है ताकि उनके परेशानियां खत्म हों.’’
विभाजनकारी बलों के खिलाफ आगाह करते हुए अब्दुल्ला ने एकता और शांति कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं की और उसने हमेशा समाज की एकता, अखंडता और कल्याण के लिए काम किया.
0 comments:
Post a Comment