as per ABP:
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक एसीपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान अमित सिंह के रूप में की गई है. नोएडा स्थित अपने घर पर उन्होंने खुद को गोली मारी. इसके बाद उनकी पत्नी छत से छलांग लगा दी. पत्नी की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
हालांकि, एसीपी ने खुद को गोली क्यों मारी, और उनकी पत्नी ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की ये अभी रहस्य ही बना हुआ है. नोएडा पुलिस जांच में जुटी है और इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की गई है. घटना के बाद ही दिल्ली पुलिस को भी सूचना दी गई.
पुलिस इस मामले में ऑफिस के लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. इसके साथ ही पारिवारिक मामला होने का शक भी जताया गया है. एसीपी और उनके परिजनों के फोन कॉल डीटेल आदि भी खंगाले जा रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment