पेरिस: इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के पेरिस हमले के बाद फ्रांस सहित दुनिया के मुसलमान दबाव में हैं. पूरी दुनिया में मुसलमान ये बताने में लगे हैं वे आतंकवादी नहीं. इस कड़ी में एक मुसलमान पेरिस में उस जगह पहुंचा जहां हमला हुआ.
as per ABP :
उस मुसलमान शख्स ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी. हाथों में तख्ती उठा रखी थी और उसपर लिखा था, "मैं एक मुसलमान हूं, लेकिन मुझे एक आतंकवादी कहा जा रहा है. मैं आप पर यकीन करता हूं, क्या आप मुझ पर यकीन करते हैं. अगर हां तो हमसे गले मिलिए."
और पेरिस के वासियों ने उस मुसलमान शख्स को मायूस नहीं किया. यूट्यूब में देख सकते हैं कि धमाकों में मारे गए लोगों के ग़म में मातम मना रही भीड़ ने उस शख्स को देखा, करीब गए और एक के बाद एक गले लगाया. गले मिले तो आंखें नम हो गईं, गला रुंध गया, आवाज़ें भारी हो गईं.
इसके बाद उस मुसलमान शख्स ने आंखों से पट्टी उतारी, हर गले मिलने वालों का शुक्रिया अदा किया. उसके बाद उसने कहा, "मैंने ऐसा एक संदेश देने के लिए किया है. मैं एक मुसलमान हूं, इसका मतलब नहीं इस्लाम ने मुझे आतंकवादी बना दिया है. मैंने कभी किसी की हत्या नहीं की."
इसके बाद उस शख्स ने कहा कि जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों के साथ उनकी गहरी हमदर्दी है. याद रहे कि पेरिस के शार्ली हेब्डो हमले के बाद भी मुंबई में इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम पेरिस में हुए सिलसिलेवार 6 धमाकों में 130 से ज्यादा लोग मारे गए, जबकि 200 से ज्यादा जख्मी हुए.
0 comments:
Post a Comment