शीना बोरा हत्याकांड : सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को किया गिरफ्तार............online updates by police prahari news

मुंबई : चर्चित शीना बोरा हत्या मामले के संबंध में आज यहां सीबीआई ने पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया.

as per ABP :

शीना हिरासत में मौजूद इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी की पहली शादी से जन्मी बेटी थी.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की जांच के दौरान पीटर का नाम सामने आया और ‘‘उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’’ प्रवक्ता ने इस मामले में कोई और जानकारी देने से इंकार किया लेकिन जांच एजेंसी के सूत्रों ने आरोप लगाया कि उन्हंे इस अपराध के संबंध में कुछ और गहरी जानकारी है जो उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ साझा नहीं की.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने पीटर को गिरफ्तार करने का फैसला करने से पहले उनसे कई घंटे पूछताछ की.
निवर्तमान आयुक्त राकेश मारिया और नये आयुक्त अहमद जावेद के बीच परोक्ष तकरार की स्थिति पैदा होने के बाद यह मामला 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपा गया था.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के सामने पीटर के बयानों में कथित विरोधाभास के बाद पीटर को गिरफ्तार करने का फैसला हुआ.

पीटर के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि वह उन्हंे गिरफ्तार करने के सीबीआई के फैसले पर हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर उनकी गिरफ्तारी की खबर सच है तो मैं बहुत हैरान हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने संदेश के जरिये उनसे संपर्क किया और मेरा अंतिम संपर्क लगभग साढे सात बजे हुआ जब उन्होंने मुझे बताया कि सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है और वह मुझसे बाद में संपर्क करेंगे.’’ इससे पहले मुंबई पुलिस पीटर से तीन बार बात कर चुकी है.

यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ है जब सीबीआई ने शीना बोरा हत्या मामले में मुंबई की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment