as per amar ujala :
पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र के भिवंडी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी दो नाबालिग युवतियों को भी मुक्त कराया।
मिड-डे के अुनार, पुलिस ने इलाके के कल्हर लॉज में रात को छापा मारा तो लॉज के मैनेजर को एक महिला और दो लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
लॉज में छापा डालने गए इंस्पेक्टर शकील शेख ने बताया कि गिरफ्तार होने वाले लोगों में लॉज मैनेजर पप्पू यादव और इस गैरकानूनी धंधे में शामिल वेश्या ज्योति मद्युल के दा नाबालिग लड़कियां गिरफ्तार की गई हैं।
0 comments:
Post a Comment