as per ABP:
नई दिल्ली :ई.एल. जेम्स के प्रचलित उपन्यास पर बनी फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' देख कर युवतियों ने कहा कि उन्हें इसके किरदारों क्रिस्टियन और ऐनेस्टासिया के बीच संबंध कुछ हद तक रोमांटिक और रोमांचक तो लगा, लेकिन साथ ही उन्होंने क्रिस्टियन के आक्रामक व्यवहार के प्रति गहरी चिंता भी दिखाई. एक नए अध्ययन में यह कहा गया है.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, 18-24 वर्ष की उम्र की युवतियों को फिल्म में नियंत्रित व्यवहार, भावनात्मक और यौन दुर्व्यवहार के लक्षणों वाला नुकसानदायक रिश्ता नजर आया.
अध्ययन में फिल्म देखने के तत्काल बाद कॉलेज की उम्र की लगभग 35 युवतियों ने समूहों में भाग लिया.
शोध में पता चला कि कुछ प्रतिभागियों ने जहां ऐनेस्टासिया के प्रति क्रिस्टियन के दुर्व्यवहार को समझा, वहीं साथ ही वे क्रिस्टियन के व्यक्तित्व, संपन्नता और बचपन में खुद उसके साथ हुए यौन शोषण को देखते हुए उसके प्रति सहानुभूतिपूर्ण भी नजर आईं. शोध वूमेंस हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
0 comments:
Post a Comment