कोलकाता: राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत की जूनियर टीम कल से यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के जरिये अंडर-19 विश्व कप की तैयारियां शुरू करेगी. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 22 जनवरी से 14 फरवरी के बीच बांग्लादेश में खेला जाएगा और द्रविड़ के लिये यह अपनी टीम की कमजोरियों और मजबूत पक्षों को समझने का बढ़िया मौका होगा.
as per ABP:
ट्राई सीरीज के पहले मैच में कल भारत और बांग्लादेश आमने सामने होंगे. यह सीरीज सॉल्टलेक के जाधवपुर विश्वविद्यालय के परिसर में डबल राउंड रोबिन आधार पर खेली जाएगी. शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 29 नवंबर को फाइनल में भिड़ेंगी.
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर रहे द्रविड़ युवा खिलाड़ियों में काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा, ‘‘रॉयल्स के साथ मेंटर के रूप में काम करने से निश्चित तौर पर मुझे मदद मिलेगी. मैंने मेंटर के रूप में दो साल बिताये और तब मैंने खेल का दूसरा पहलू भी देखा. ’’
मुंबई के आक्रामक बल्लेबाज सरफराज खान पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत जीत के दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा. उसकी अंडर-19 टीम में कप्तान मेहदी हसन मिराज बल्लेबाज हैं जो ऑफ स्पिन भी कर सकते हैं. उनके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नजमुल हसन और ओपन सैयद हसन पर भी उसका दारोमदार रहेगा. बांग्लादेश की टीम ने हाल में जिम्बाब्वे को हराया था. कोच मिजानुर रहमान ने कहा, ‘‘हमने हाल में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को भी हराया जिससे हमारा मनोबल बढ़ा है. ’’
0 comments:
Post a Comment