नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि अगर लोग साथ आएं तो राष्ट्रीय राजधानी की तस्वीर बदल जाएगी.
as per ABP :
उन्होंने साथ ही लोगों से हाल में शुरू किए गए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर मलबे एवं कचरे की तस्वीरें भेजने की अपील की.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप जहां कभी भी मलबे देखे उनकी तस्वीर खींचकर ऐप्प के माध्यम से हमें भेजे और हम सुनिश्चित करेंगे कि कचरा एक हफ्ते के अंदर हट जाए. हम मलबा और कचरा मुक्त दिल्ली सुनिश्चित करेंगे.. बहुत कुछ किया गया है और बहुत कुछ करना बाकी है. अगर दो करोड़ लोग साथ आएं तो हम दिल्ली की तस्वीर बदल देंगे.’’
मुख्यमंत्री ने प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘दिल्ली दिवस’ समारोह का शुभारंभ करते हुए यह टिप्पणी की. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी इस दौरान मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment