नई दिल्ली: बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट केआरके ने दिया बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट मंदना करीमी के खिलाफ केस करने की धमकी. केआरके ने एक ट्वीट करके मदंना से कहा '' बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अगर रॉयल्टी नहीं दिया तो मैं तुम्हारे खिलाफ केस करूंगा''. केआरके ने लिखा बिग बॉस के घर में तुमने मेरे नाम का यूज किया है. इसके लिए घर से बाहर आने पर रॉयल्टी देनी होगी. हालांकि केआरके ने इस ट्वीट को मजाक में किया था. जिसके लिए वो अक्सर चर्चा में रहते हैं.
as per ABP:
केआरके अक्सर अपने विवादित और एंटरटेनिंग बयान के लिए जाने जताते हैं. केआरके बिग बॉस को रोज देखते है और इस शो के लेकर अक्सर ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग चकित रह गए.
मंदना को अभी Bigg Boss ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है. लेकिन इसके साथ 'बिग बॉस' ने यह जानकारी बाकी घरवालों को दी. 'बिग बॉस' ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सबको मंदना की बुराई करनी है और वापस आकर मंदना जिन दो लोगों को नोमिनेट करेंगी. वो दो सदस्य अगले नॉमिनेशन में सेफ हो जाएगे.
0 comments:
Post a Comment