as per amar ujala :
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शपथ लेने के दौरान गलती कर दी। तेज प्रताप ने गोपनीयता की शपथ के समय 'अपेक्षित' शब्द की जगह 'उपेक्षित' कह दिया। इस पर राज्यपाल ने उन्हें तुरंत रोका और फिर से शपथ पढ़ने के लिए कहा।
सबसे पहले नीतीश कुमार ने शपथ ली, उसके बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी शपथ लेेने आए जिन्होंने एकदम साफ सुथरे अंदाज में शपथ थी। तेजस्वी के बाद तेज प्रताप जब शपथ लेने आए तो वो गलती कर गए। तेज प्रताप के मुकाबले तेजस्वी को लालू की राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी माना जाता है।
0 comments:
Post a Comment