संन्यास के बाद भी सचिन के नाम दर्ज हुआ हार का रिकॉर्ड............online updates by police prahari news

नई दिल्लीः भारत के बहेतरीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए दो साल से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी एक रिकॉर्ड उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. क्रिकेट के मैदान पर रनों और शतकों का पहाड़ बनाने वाले सचिन कप्तानी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. टेस्ट मैच के 25 मकाबलों में उन्हें सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि वनडे में 73 मैच में सिर्फ 23 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाए.

as per ABP:

कप्तान के तौर पर टेस्ट और वनडे में जीत के मामले में वे 49वें और 29वें स्‍थान पर हैं.
संन्यास के बाद क्रिकेट ऑल स्टार सीरीज के सहारे एक बार फिर मैदान पर उतरे सचिन अपनी टीम के कप्तान थे. सचिन बल्साटर की टीम को शेन वार्न की वार्न वारियर्स से 3 लगातार मैचों में हार मिली. तीनों मुकाबलों में सचिन की टीम हर विभाग में शेन की टीम से उन्नीस ही रही.

 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में 34 हजार 347 रन दर्ज हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनकी 100 सेंचुरी हैं, जिनमें 51 टेस्ट में और 49 वनडे में हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment