नई दिल्लीः भारत के बहेतरीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए दो साल से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी एक रिकॉर्ड उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. क्रिकेट के मैदान पर रनों और शतकों का पहाड़ बनाने वाले सचिन कप्तानी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. टेस्ट मैच के 25 मकाबलों में उन्हें सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत मिली थी. जबकि वनडे में 73 मैच में सिर्फ 23 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाए.
as per ABP:
कप्तान के तौर पर टेस्ट और वनडे में जीत के मामले में वे 49वें और 29वें स्थान पर हैं.
17 साल की उम्र में ही क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में 34 हजार 347 रन दर्ज हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनकी 100 सेंचुरी हैं, जिनमें 51 टेस्ट में और 49 वनडे में हैं.
0 comments:
Post a Comment