बुज़दिल IS की फिर घिनौनी हरकत, दो नागरिकों का कत्ल किया...............online updates by police prahari news





as per ABP:


नई दिल्ली : आतंकी संगठन आईएस की दरिंदगी से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आईएस ने बंधक बनाकर रखे गए नॉर्वे और चीन के एक नागरिक की हत्या कर दी है. आईएस के आंतकियों ने दोनों नागरिकों की फोटो जारी की है.


यह फोटो दरअसल एक पोस्टर की है. इस पोस्टर में लिखा कि 'एग्जक्यूटेड'(मार दिया गया). यानी दोनों को खत्म कर दिया गया है. नॉर्वे के नागरिक को आईएस ने जनवरी से बंधक बनाया हुआ था. नॉर्वे सरकार ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आईएस की इस घिनौनी हरकत का जवाब दिया जाएगा.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अपने नागरिक की मौत की खबर से वो सदमे में हैं. इससे पहले आईएस ने वीडियो जारी कर कहा है कि वह जल्द ही अमेरिका पर भी हमला करेगा. इसके साथ ही रूस के विमान को कथित तौर से गिराने में इस्तेमाल किए गए केन बम की फोटो भी जारी की गई है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment