पर्थ/नई दिल्ली: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अपने चमचमाते करियर के दौरान सबसे खतरनाक और मुश्किल बल्लेबाज़ का ज़िक्र करते हुए दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ का नाम लिया है.
मिचेल जॉनसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनय या बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले महानतम बल्लेबाज़ों में से किसी को नहीं चुना. जॉनसन की नज़र में सचिन, कैलिस, द्रविड़, लारा या संगाकारा को गेंदबाज़ी करना मुश्किल नहीं रहा. लेकिन जिस बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ी करने में जॉनसन को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा वो हैं अब्राहम डीविलियर्स.
जी हां दक्षिण अफ्रीकी टीम के वनडे कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स हमेशा जॉनसन के लिए मुश्किल बल्लेबाज़ रहे.
जॉनसन ने क्रिकेट इनसाइड से बातचीत करते हुए कहा कि उनके करियर के दौरान एबी डीविलियर्स को गेंदबाज़ी करना सबसे मुश्किल होता था.
as per ABP :
डीविलियर्स की बल्लेबाज़ी का ज़िक्र करते हुए जॉनसन ने कहा, ''मुझे आज भी याद है साल 2014 में सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में मैं अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा था. मुझे कुछ विकेट भी मिले थे. तभी एबी डीविलियर्स मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होनें बिना कोई प्रेशर लिए अपना नैचुरल गेम खेला और ये किसी भी गेंदबाज़ के लिए मुश्किल होता है जब वो अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हो और कोई बल्लेबाज़ आकर नैचुरल गेम खेलना शुरू कर दे.''
''इसीलिए मैं हमेशा अपने करियर में एबी डीविलियर्स को गेंदबाज़ी करते वक्त सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ मानता रहा.''
जॉनसन ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही क्रिकेट सीरीज़ में पर्थ टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था.
जॉनसन ने 73 टेस्ट मुकाबलों में 313 विकेट हासिल किए.
0 comments:
Post a Comment