पीएम आवास के सामने एके-47 से फायरिंग, पुलिस की लापरवाही............online updates by police prahari news



as per ABP:

नई दिल्ली : पीएम आवास के सामने मीडिया पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से फायरिंग हो गई. बुधवार रात को ड्यूटी बदलते वक्त कथित तौर पर गलती से गोली चल गई. इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. उक्त पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है. जिस पुलिसकर्मी से गोली चली वह पुलिस कंट्रोल रूम का स्टाफ था.

7 रेसकोर्स पर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर तीन राउंड फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई और पीएम की सुरक्षा में लगी एजेंसियां सक्रिय हो गईं. लेकिन, यह पता चलने पर कि गोली गलती से चली है सभी ने राहत की सांस ली. हालांकि, एजेंसियों ने इस घटना को गंभीरता लिया है.



अधिकारियों का कहना है कि पीएम के घर के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी के पास मौजूद एके-47 राइफल से दुर्घटनावश तीन गोलियां चल गई. इस बाबत पुलिस ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े आठ बजे जब सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी बदली जा रही थी, तभी अचानक पुलिसकर्मी की बंदूक से तीन राउंड फायर हुए.

उल्लेखनीय है कि ड्यूटी बदले जाने के दौरान हथियार भी बदले जाते हैं. इसके साथ ही मैगजिन आदि की जांच भी होती है. पुलिस जांच में लगी है कि आखिर किस लापरवाही के चलते फायरिंग हो गई. जानकारों का कहना है कि सिपाही की बंदूक से दुर्घटनावश गोली चलना बड़ी लापरवाही का नतीजा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment