सतारा: कुपावड़ा हमले में शहीद हुए कर्नल संतोष महादिक का थोड़ी देर में महाराष्ट्र के सातारा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी कर्नल संतोष के पैतृक गांव पोगरवाडी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी है.
as per ABP:
39 वर्षीय कर्नल महादिक महाराष्ट्र के रहने वाले थे. मंगलवार को घाटी में कुपवाड़ा के हाजी नाका जंगली क्षेत्र में एक अभियान के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.
कर्नल महादिक को वर्ष 2003 में पूर्वोत्तर में आपरेशन राइनो के दौरान बहादुरी के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया था.
0 comments:
Post a Comment