पेरिस: पेरिस में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हामिद के जिंदा या मुर्दा पर सस्पेंस बरकरार है. कल पेरिस में मुठभेड़ के दौरान उसके खुदकुशी करने की खबर थी लेकिन अबी तक फ्रांस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
as per ABP :
कल सेंट डेनिश में पुलिस की आतंकियों के साथ आठ घंटे मुठभेड़ चली. पुलिस को खबर मिली थी कि पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हामिद एक अपार्टमेंट में छिपा हुआ है. पुलिस ने अपार्टमेंट को घेर कर आतंकियों को ललकारा तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
इसी दौरान अपार्टमेंट में एक महिला फिदायीन ने खुद को बम से उड़ा लिया. बाद में पता चला कि वो अब्देल हामिद की पत्नी थी. एनकाउंटर में कुल दो लोग मारे गए कई पुलिसवाले जख्मी हुए हैं. सेंट डेनिश इलाके से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
आपको बता दें कि अब्देलहामिद अबाउद (27) को पेरिस हमले का मास्टर माइंड माना जा रहा है इस हमले में 129 लोग मारे गए, जबकि 350 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पेरिस के हमले का एक और वीडियो सामने आया है. डेली मेल ने एक कैफे का सीसीटीवी वीडियो दिया है. हमलावर एके 47 राइफल लेकर चुन-चुन कर अपना शिकार तलाश रहा था. कैफे में काम करने वाले वाली एक महिला उसके सामने पड़ गई. हमलावर उसे मारने वाला ही था लेकिन ऐन वक्त पर उसकी राइफल जाम होने से महिला को भागने का मौका मिल गया. महिला ने कैबिनेट के नीचे घुसकर अपने को बचाया. वीडियो में जो हमलावर दिख रहा है वो आईएस का आतंकी बेल्जियम का अब्देसलाम है.
0 comments:
Post a Comment