as per ABP:
मुंबई : अवैध संबंधों की एक और घिनौनी तस्वीर सामने आई है. एक महिला ने अपने भतीजे को सिर्फ इसलिए चाकुओं से गोद दिया क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया. महिला अपने पति से झगड़ा कर भतीजे के पास रहने आई थी. और इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गया.
कोई ये नहीं जानता था कि बंद दरवाजों के पीछे चाची अपने ही भतीजे से शारीरिक संबंध बनाती है. लेकिन, एक रोज जब भतीजे ने चाची से संबंध बनाने से इंकार कर दिया, तो चाची गुस्से से आग बबूला हो उठी और फिर खफा होकर उसने अपने भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक 28 साल की ये महिला अपने जिस भतीजे से शारीरिक संबंध बनाती थी वो शादीशुदा था. एक रोज जब उसकी पत्नी को दोनों के रिश्तों की भनक लगी तो उसने घर में हंगामा खडा कर दिया. पत्नी के विरोध की वजह से ही महिला के भतीजे ने उससे शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया.
वो नाजायज रिश्ते के इस भंवर से निकलना चाहता था. इसी बात का बदला चाची ने अपने भतीजे पर खूनी वार से लिया. चाची के ताबड़तोड़ वार से भतीजा बुरी तरह से घायल हो गया. बेहोशी की हालत में ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया. होश में आने के बाद उसने पुलिसवालों को अपनी आपबीती सुनाई तो हर कोई सन्न रह गया. पुलिस ने फौरन ही चाची को गिरफ्तार कर लिया.
0 comments:
Post a Comment