मर्डर मिस्ट्री : फोरेंसिक टेस्ट में कन्फर्म हुआ जंगल से मिला शव शीना का ही था................online updates by police prahari news



as per dainik bhaskar :

मुंबई. शीना बोरा मर्डर केस में फोरेंसिक टेस्ट में यह कन्फर्म हुआ है कि मुंबई से सटे पेण के जंगल में जो शव मिला था वह शीना का ही है। बता दें कि अगस्त में शीना के मर्डर का मामला सामने आया था। इस मामले में शीना की मां और मीडिया जगत की हाईफ्रोफाइल हस्ती इंद्राणी मुखर्जी को अरेस्ट किया गया था। फिलहाल इंद्राणी जेल में है।
क्या है मामला?
- शीना बोरा मर्डर केस में आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी को अगस्त में अरेस्ट किया गया था। इंद्राणी स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी है। इंद्राणी पर शीना के मर्डर का आरोप है। शीना उसकी बेटी थी, लेकिन वह उसे बहन बताती थी। इस मामले में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर को भी अरेस्ट किया गया है।
- शीना के मर्डर का राज तब सामने आया, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवीर को मुंबई पुलिस ने किसी दूसरे केस में अरेस्ट किया, लेकिन पूछताछ में उसने शीना बोरा मामले का भी खुलासा कर दिया।
- पुलिस जांच में अभी तक कहा गया है कि 24 अप्रैल, 2012 को इंद्राणी ने बेटी शीना को फोन करके नेशनल कॉलेज बुलाया। शीना उस समय पीटर मुखर्जी (इंद्राणी के मौजूदा पति) के बेटे राहुल मुखर्जी के साथ लिव-इन में थी।
- मां का फोन आने के बाद शीना को छोड़ने के लिए राहुल ही गया। राहुल उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद इंद्राणी ने शीना को कार में बैठने के लिए कहा। उस वक्त कार में उसके साथ ड्राइवर और पूर्व पति संजीव खन्ना भी था।
- जब शीना ने कार में बैठने से मना किया तो इन लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया। आरोप है कि कार में ही हुई कहासुनी के बाद तीनों ने गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद शीना की लाश को कार में रखकर इंद्राणी घर आ गई।
- जिस कार में शव रखा था, वह रात भर पीटर के गैराज में रही। अगली सुबह 25 अप्रैल को हत्या के तीनों आरोपी फिर जुटे। शव को लेकर रायगढ़ के जंगलों में पेण के पास गए। पहले शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया और उसके बाद उसे वहीं दफना दिया गया।
- जब श्यामवीर की गिरफ्तारी हुई थी, तब उसने बताया कि 2012 में उसने पेण के जंगलों में शव को दफनाया था। पुलिस को माैके से एक बॉडी के अवशेष मिले थे। इन्हें फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया था।
- फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment