as per एबीपी :
Mumbai: इन दिनों अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या और सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे अबराम सुर्खियों में छाए हुए हैं. वैसे तो इनके जन्म से ही लोगों की दिलचस्पी इनमें बनी हई है लेकिन इस बार मामला कुछ और ही है..
बिना देर लगाए आपको बता देते हैं कि स्टार्स के ये दोनों बच्चे बड़े पर्दे पर साथ काम करने को लेकर चर्चा में हैं. अभी हाल फिलहाल नहीं, बल्कि बड़े होकर ये दोनों साथ एक्टिंग कर सकते हैं और इस बात का ऐलान खुद अबराम के पापा शाहरूख खान और आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन ने किया है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरूख खान ने अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के दौरान अपने बेटे अबराम के कम से कम 20 साल बाद होने वाले करियर और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या के साथ अबराम की जोड़ी को लेकर खुशी जताई थी और कहा था कि उनको आने वाले दिनो में अबराम और आराध्या की जोड़ी अच्छी लगेगी. दिलचस्प ये था कि शाहरूख से रणबीर-दीपिका, रणवीर-दीपिका, आलिया-सिद्धार्थ और फवाद-सोनम के बीच सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का चयन करने के लिए कहा गया था तो उन्होंने इसके लिए आराध्या-अबराम का नाम लिया था. हालांकि ‘दिलवाले’ में शाहरूख के साथ काम करने वाली अभिनेत्री काजोल ने शाहरूख से असहमति जताते हुए कहा कि अबराम आराध्या से छोटा है तो इसपर अभिनेता ने कहा ‘‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती.’’
इसके बाद कल जब फिल्म ‘वजीर’ के प्रमोशन के दौरान जब अमिताभ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि ‘अगर शाहरूख ने ऐसा कहा है तो उनके मुंह में घी शक्कर…’
अमिताभ ने शायद अपनी पोती में आने वाले दिनों में अभी से ही अभिनेत्री देख ली है. कुछ समय पहले स्टार डस्ट अवॉर्ड फंक्शन में भी एबीपी न्यूज़ से कहा था कि ‘आराध्या भी है जो कलाकार बन रही है. दो साल से कम उम्र से ही इनके लक्षण नजर आ रहे हैं.’
तो अब आपको भी ये गुड न्यूज़ मिल ही गई…अब इंतजार कीजिए इस क्यूट जोड़ी को पर्दे पर देखने का….
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment