Pathankot Terrorist Attack : सीधे-सीधे मोदी सरकार की नाकामी- कांग्रेस...............latest pathankot news update

पठानकोट आतंकी हमला सीधे-सीधे मोदी सरकार की नाकामी- कांग्रेस
as per एबीपी :
Indian army soldiers take positions on a rooftop of a building outside the Indian airbase in Pathankot, 430 kilometers (267 miles) north of New Delhi, India, Saturday, Jan. 2, 2016. At least four gunmen entered an Indian air force base near the border with Pakistan on Saturday morning and exchanged fire with security forces, leaving two of them dead, officials said. (AP Photo/Channi Anand)
New Delhi: पठानकोट में कल तड़के करीब सवा 3 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन अब तक खत्म नहीं हो पाया है. आज एक बार फिर अंदर छिपे आतंकियो ने फायरिंग की. विपक्ष ने इस आतंकी घटना को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पठानकोट आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नवाज शरीफ की नातिन की शादी में अचानक पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का जो हाथ बढ़ाया था, उस दोस्ती के जवाब में पाकिस्तान ने भारत में आतंकी भेजे हैं. पंजाब में पांच महीने के अंदर दूसरी बड़ी आतंकी वारदात ने विपक्ष को मोदी सरकार पर हमला करने का बड़ा मौका दे दिया है. कांग्रेस आतंक रोक पाने में मोदी सरकार को नाकाम बता रही है.
कांग्रेस नेता मीम अफजल का कहना है कि ये सीधे तौर पर इंटेलीजेंस की नाकामी है.

हालांकि, बीजेपी के अंदर से भी ऐसी मांग उठ रही है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है. इस तरह की मांग की वकालत करने वालों में बीजेपी के प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री शामिल हैं.
पंजाब की बादल सरकार ने इशारों-इशारों में आतंकी वारदात के लिए केंद्र सरकार पर ही ठीकरा फोड़ दिया है.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment