as per एबीपी :
Riyaad: सऊदी अरब में प्रमुख शिया धर्मगुरु निमर अल-निमर सहित 47 लोगों को आतंकवाद के आरोपों में फांसी पर चढ़ा दिया गया.
सऊदी अरब मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि फांसी पर लटाकाए गए लोगों में अधिकांश सऊदी नागरिक हैं.
मंत्रालय के मुताबिक वे लोग साल 2003 से 2006 के बीच अल कायदा द्वारा किए गए सिलसिलेवार हमलों में शामिल थे.
आपको बता दें कि मौलवी निमर अल-निमर साल 2011 में भड़के सरकार विरोधी प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार था.
मंत्रालय ने कहा कि देश और जनता के प्रति किसी भी तरह के हमले के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment