CRPF कैंप पहुंचे 'अगवा' किए गए पुणे के तीनों एमबीए छात्र सुरक्षित सुकमा ..............latest news update

'अगवा' किए गए पुणे के तीनों एमबीए छात्र सुरक्षित सुकमा CRPF कैंप पहुंचे
as per एबीपी :
New Delhi : शांति का संदेश देने के लिए साइकिल पर निकले पुणे के जिन तीनों छात्रों के अपहरण का शक था उन्हें छुड़ा लिया गया है. तीनों एमबीए छात्र सुरक्षित सुकमा CRPF कैंप पहुंच गए हैं.
तीनों छात्रों का कथित अपहरण छत्ती्सगढ़ के नक्साल प्रभावित जिले बीजापुर से किया गया था. ये छात्र शांति संदेश देने के लिए 20 दिसंबर को साइकिल से निकले थे. इन्होंने अपने साइकिल अभियान की शुरुआत पुणे से ओडिशा के मल्लिकागिरी तक लिए शुरू की थी.
ये छात्र भारत जोड़ो अभियान का हिस्सा हैं और ये महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शांति संदेश के साथ निकले थे. ये वो तीन राज्य हैं जहां नक्सलियों का खासा प्रभाव है.
माना जाता है कि 30 दिसंबर को माओवादियों ने इन छात्रों को बस्तर इलाके के बीजापुर जिले के कतरू-बासगुड़ा से अगवा किया था.
ये छात्र आदर्श पाटिल, बिलास वालके और श्रीकृष्ण शिवाले हैं.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment