पूर्वी भारत में भूकंप के झटके, मणिपुर में 5 की मौत, 100 घायल..............latest news update

0401 earthquake 1
as per एबीपी :
New Delhi/Kolkata : खबर आ रही है कि पूर्वी भारत में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. कुछ देर पहले भूकंप का झटका फिर से आया है. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई है. 5 घंटे में दूसरा झटका है. आशंका जाहिर की गई है कि यह बाद में आने वाले झटके हैं, कुछ और भी आ सकते हैं. हालांकि उनकी तीव्रता अमूमन कम होती है.
इससे पहले सोमवार को तड़के सुबह पूरा पूर्वी भारत भूकंप के झटकों से कांप गया. मणिपुर में सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 थी. मणिपुर के तमेंगलॉन्ग जिले में भूकंप का केंद्र था. अबतक कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की और करीब 100 लोगों के घायल होने की सूचना है.

सबसे ज्यादा नुकसान मणिपुर में हुआ है. बताया जा रहा है कि हताहतों की संख्या में इजाफा हो सकता है. राहत कार्य के लिए बचाव दलों को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है. एनडीआरएफ का 90 सदस्यीय दल मौके के लिए रवाना हो गया है. इसके साथ ही नुकसान की दर्दनाक तस्वीरें आना भी शुरू हो गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री से बात की है. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
इंफाल से 33 किमोटर दूर भूकंप का केंद्र जमीन से 17 किलोमीटर नीचे था. मणिपुर के अलावा बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के 11 राज्यों में झटके महसूस किए गए हैं. बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment