मुंबई : अब ट्रैफिक पुलिस करेगी सिर्फ 'ई-चालान' कैश बंद...............latest news update

मुंबई : कैश बंद, अब ट्रैफिक पुलिस करेगी सिर्फ 'ई-चालान'
as per एबीपी :
Mumbai : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से मुंबई में अब जुर्माने का भुगतान नकद में नहीं लिया जाएगा. इसके लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा. 12 जनवरी से यह विशेष व्यवस्था मुंबई में लागू हो जाएगी. इसके लिए ई-चालान की 1000 मशीनें ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी गई हैं.
अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार यदि नियम तोड़ने वालों के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं हुआ तो उन्हें 15 दिन का समय दिया जाएगा. इस 15 दिनों के अंदर उन्हें जुर्माने का भुगतान, एनईएफटी के जरिए सीधे नेट-बैंकिंग से ट्रैफिक पुलिस के बैंक अकाउंट में डालना होगा.
अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से न सिर्फ भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा बल्कि बार-बार नियम तोड़ने वालों की पहचान भी की जा सकेगी. गौरतलब है कि तेलंगाना और तमिलनाडू में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है. मुंबई पुलिस ने काफी पहले से इसकी तैयारी की थी.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment