as per एबीपी :
Mumbai: बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने घूमने के लिए अपनी कार का उपयोग न कर आम लोगों की तरह अपने दो बेटों के साथ एक ऑटो रिक्शा से सवारी की.
ऑटो रिक्शा का यह लुत्फ 41 वर्षीय ‘बैंग बैंग’ फिल्म के अभिनेता और उसके बेटों रेहान और रिधान ने कल रात उठाया.
रितिक ने ऑटो रिक्शा की सवारी कर रहे तीनों की एक फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, ‘‘घूमने के लिए घर से एक ऑटो किराए पर लिया. ऑटो रिक्शा से यात्रा करना मेरे लिए एक बहुत ही कम जेब खर्च से सवारी करना था और यह मेरे बेटों के लिए एक एडवेंचर ट्रिप थी.’’
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment