असली इम्तिहान कल से शुरू होगा! पहले दो दिन में प्रदूषण घटा है .............latest news update

पहले दो दिन में प्रदूषण घटा है, लेकिन असली इम्तिहान कल से शुरू होगा!
as per एबीपी :
New Delhi: दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम को आज तीसरा दिन है. आज दोनों ही नंबर की गाड़ियां दौड़ रही हैं. दिल्ली में ऑड-ईवन योजना की कामयाबी को लेकर दो दिनों में ही दिल्ली सरकार की ओर से कामयाबी के दावे आ रहे हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक जनवरी के आंकड़ों का हवाला देकर कहा जा रहा है कि प्रदूषण भी घटा है. लेकिन इन दावों का असली इम्तिहान कल से शुरू होगा. जब छुट्टियों के बाद दिल्ली पूरे दमखम से सड़कों पर निकलेगी.
1 और 2 जनवरी को दिल्ली में जिस अंदाज में ऑड ईवन योजना लागू होती नजर आई. उससे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार रात दावा किया गया कि ऑड-ईवन योजना के लागू का असर दिख रहा है. शाम के वक्त दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गिरा है.
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति यानी DPCC के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी को राजधानी की हवा में मौजूद 10 माइक्रोन से छोटा कण यानी PM 10 का स्तर प्रति क्यूबिक 149 से 503 माइक्रोग्राम के बीच रहा. जबकि ढाई माइक्रोन से छोटा कण यानी PM 2.5 का स्तर 250 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक रहा.
राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में बहुत ही मामूली गिरावट का ये दावा 1 जनवरी को लेकर है जब नये साल के पहले दिन की छुट्टी के कारण दिल्ली की सड़कों पर उतनी भीड़भाड़ नहीं थी.
4 जनवरी को जब दिल्ली पूरे दमखम से सड़कों पर निकलेगी. उसके बाद देखना होगा कि प्रदूषण के आंकड़ों में कितनी गिरावट दर्ज होती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि अभी तो शुरुआत है. 15 दिन तक देख लीजिए. जब तक ऑड ईवन योजना का ट्रायल है.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment