as per एबीपी :
Mumbai: महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनके दोस्त और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने उनसे अपनी फिल्म ‘रोबोट’ में खलनायक की भूमिका नहीं निभाने के लिए कहा था.
2010 में आयी यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसमें रजनीकांत एवं ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य किरदार निभाए थे.
अमिताभ ने एक साक्षात्कार में यहां कहा, ‘‘शंकर :निर्देशक: मेरे पास आए थे और वह चाहते थे कि मैं फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाउं. मैंने रजनी को फोन किया. उन्होंने कहा ‘लोग आपको खलनायक के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए आप फिल्म मत कीजिए. मैंने कहा कि ठीक है.’’ ऐसी खबरें थीं कि अमिताभ से ‘रोबोट’ की सीक्वल फिल्म ‘रोबोट 2’ में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए भी संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया.
73 साल के अभिनेता की नयी फिल्म ‘वजीर’ आठ जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी मुख्य किरदारों में हैं.
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment