भारतीय कांसुलेट परिसर में आतंकवादी हमला, 2 आतंकी मारे गए :अफगानिस्तान .............latest news update

अफगानिस्तान में भारतीय कांसुलेट परिसर में आतंकवादी हमला, 2 आतंकी मारे गए
as per एबीपी :
काबुल: अफगानिस्तान के शहर मजरा-ए-शरीफ में भारतीय कांसुलेट (वाणिज्य दूतावास) परिसर में आंतकियों ने घुसने की कोशिश की है. आतंकियों ने परिसर के पास फायरिंग और धमाके किए हैं.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक जब आतंकियों ने मजरा-ए-शरीफ में भारतीय कांसुलेट परिसर में घूसने की कोशिश, तो वहां तैनानत ITBP के जवानों ने उनकी कोशिशको नाकाम कर दिया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ITBP के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय कांसुलेट को तब निशाना बनाया गया है जब एक दिन पहले ही पंजाब के पठानकोट में आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया है.
आपको बता दें कि शनिवार को तड़के ही पठानकोट में आतंकियों ने एयरफोर्स के बेस पर हमला किया, जिसमें अब तक 7 जवान शहीद हो गए हैं. अब तक अभियान में 4 आतंकवादी मार गए हैं, लेकिन ऑपरेशन अब भी जारी है. वायुसेना का कहना है कि अब भी कुछ आतंकी एयरफोर्स के बेस में छिपे हैं और उनकी तलाश जारी है.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment