as per एबीपी :
New Delhi: आज राजधानी में केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले की असली परीक्षा है. यह फॉर्मूला एक जनवरी को ही लागू कर दिया गया था लेकिन अब तक छुट्टियों की वजह से सड़कों पर भीड़ कम थी. लेकिन आज सोमवार को वर्किंग दिन होने की वजह से इसकी असली परीक्षा होगी. आज सम यानी ईवन नंबर की गाड़ियों का नंबर है. आपकी गाड़ी का आखिरी अंक 2-4-6-8-0 है तो आज आप दिल्ली में अपनी कार निकालिए.
तस्वीरों के लिए यूज होंगे हिडेन कैमरे
दिल्ली सरकार ने आज कहा कि ‘असल चुनौती’ का सामना करने के लिए विस्तृत रूप से इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत कार्यकर्ता उल्लंघन करने वालों के फोटो लेने के लिए हिडेन कैमरों का प्रयोग करेंगे और असरदार तरीके से इसके पालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कल समन्वय समिति की एक बैठक की जिसमें यातायात पुलिस, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, स्वयंसेवियों, मेट्रो अधिकारियों तथा इस योजना के क्रियान्वयन में शामिल अन्य एजेंसी प्रमुखों ने भाग लिया.
गोपाल राय ने बैठक के बाद कहा, ‘जैसा कि हमने देखा कि इस पायलट परियोजना के पहले दिन और दूसरे दिन लोग ऑड और ईवन संख्या वाले वाहनों के साथ राजधानी की सड़कों पर उतरे. यह खुद में संकेत है कि पर्यावरण के लिए जनता का मन बदल रहा है और मैं इन दो दिनों की सफलता के लिए सभी दिल्लीवालों को सलाम करता हूं.’’
latest hindi news update by police prahari news
0 comments:
Post a Comment