कैमरे से रहेगी नज़र : ऑड-ईवन फॉर्मूले की असली परीक्षा आज, ................latest news update

दिल्ली: ऑड-ईवन फॉर्मूले की असली परीक्षा आज, कैमरे से रहेगी नज़र
as per एबीपी :
New Delhi: आज राजधानी में केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूले की असली परीक्षा है. यह फॉर्मूला एक जनवरी को ही लागू कर दिया गया था लेकिन अब तक छुट्टियों की वजह से सड़कों पर भीड़ कम थी. लेकिन आज सोमवार को वर्किंग दिन होने की वजह से इसकी असली परीक्षा होगी. आज सम यानी ईवन नंबर की गाड़ियों का नंबर है. आपकी गाड़ी का आखिरी अंक 2-4-6-8-0 है तो आज आप दिल्ली में अपनी कार निकालिए.

तस्वीरों के लिए यूज होंगे हिडेन कैमरे

दिल्ली सरकार ने आज कहा कि ‘असल चुनौती’ का सामना करने के लिए विस्तृत रूप से इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत कार्यकर्ता उल्लंघन करने वालों के फोटो लेने के लिए हिडेन कैमरों का प्रयोग करेंगे और असरदार तरीके से इसके पालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कल समन्वय समिति की एक बैठक की जिसमें यातायात पुलिस, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, स्वयंसेवियों, मेट्रो अधिकारियों तथा इस योजना के क्रियान्वयन में शामिल अन्य एजेंसी प्रमुखों ने भाग लिया.
A member of civil defense holds roses and others hold placards at a traffic intersection to raise awareness about the fifteen days experiment to reduce the number of cars in its efforts to fight pollution in New Delhi, India, Friday, Jan. 1, 2016. New Delhi is testing a formula where private cars will be allowed on the roads only on alternate days from Jan. 1-15, depending on whether their license plates end in an even or an odd number. (AP Photo/Altaf Qadri)

गोपाल राय ने बैठक के बाद कहा, ‘जैसा कि हमने देखा कि इस पायलट परियोजना के पहले दिन और दूसरे दिन लोग ऑड और ईवन संख्या वाले वाहनों के साथ राजधानी की सड़कों पर उतरे. यह खुद में संकेत है कि पर्यावरण के लिए जनता का मन बदल रहा है और मैं इन दो दिनों की सफलता के लिए सभी दिल्लीवालों को सलाम करता हूं.’’

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment